साहरघाट थाना में हुआ 26 सैं 33 लीटर देशी व विदेशी शराब का विनिष्टिकरण

मधवापुर । साहरघाट थाना परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार 2633 लीटर देशी व विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया।

न्यायालय द्वारा अधिकृत दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान व उत्पाद विभाग के एसआई बबलू कुमार के समक्ष जब्त शराब का जेसीबी से विनिष्टिकरण हुआ।

जानकारी देते हुए सीओ श्री पासवान ने कहा न्यायालय के आदेशानुसार साहरघाट थाना में जब्त 2633 लीटर विदेशी व देशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया। शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके लिए आम आदमी को भी जागरूक होकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावे मुंसी राजेश कुमार, दफादार सुरेश पासवान, चौकीदार राजकिशोर पासवान, गणेश पासवान, अशोक पासवान व भिखारी पासवान समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

काठमाडौं । नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी नायव महानिरीक्षक कुवेर कडायतले गत साउन महिनामा व्यक्ति र संस्था गरी जम्मा ९९ जनालाई नेपाल प्रहरीसँग सम्बन्धित..