डीएम ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, योजनाओ को समय से पूर्ण करने का दिया कडा निर्देश

मधुवनी । जिले का परिभ्रमण कर रहे मधुबनी डीएम अमित कुमार शनिवार की दोपहर अचानक हरलाखी ब्लॉक पहुंचे। ब्लॉक कार्यालय परिसर पहुंचते ही डीएम ने सभी कार्यालय व भवन में घूमकर सभी बिंदुओं की जानकारी ली।

तदुपरांत डीएम ने बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठकर बारी-बारी से सभी पदाधिकारी को बुलाकर उनसे संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी ली।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा पुरे जिले के सभी ब्लॉक में अभी परिभ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा सामाजिक सुरक्षा से जुड़े सभी योजनाओं के संबंधित सभी पदाधिकारी को समय से योजना पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना को पूर्ण करने ने किसी भी तरह के समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को सभी तरह के सहयोग किए जायेंगे। बावजूद कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर बीडीओ अरविन्द कुमार, सीओ सौरभ कुमार, बीसीओ सुनील कुमार मंडल, बीएओ नौशाद अहमद, पीओ अमजद रेजा, सीआई अमरनाथ झा सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

राजनीतिक नेतृत्वहरु कुरा गर्दाचाहिँ प्रहरीलाई बलियो बनाउनुपर्छ भन्नुहुन्छ,तर व्यबहारमा त्यो देखिन्न – सिंह

राजनीतिक नेतृत्वहरु कुरा गर्दाचाहिँ प्रहरीलाई बलियो बनाउनुपर्छ भन्नुहुन्छ,तर व्यबहारमा त्यो देखिन्न – सिंह

काठमाडौं । राजनीतिक नेतृत्वहरू कुरा गर्दाचाहिँ प्रहरीलाई बलियो बनाउनुपर्छ भन्नुहुन्छ । ऐन–कानुन संशोधन गरेर बलियो नीति बनाउनुपर्छ भन्नुहुन्छ, तर व्यवहारमा त्यो देखिन्न  निवर्तमान प्रहरी महानिरीक्षक..