पटना : बिहार में शराब बंदी के बाद इसकी तस्करी में कितना बड़ा मुनाफा है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि शराब की चंद बोतलों की खातिर महंगे वाहनों को भी इस्तेमाल करने से नही हिचकता है तस्कर व धंधेबाज।
सोनबरसा पुलिस ने फरछहिया के निकट से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो कार,बाइक के साथ ही भारी मात्रा में नेपाली शराब को जब्त किया गया है।
पुलिस ने जिन चार तस्करो को पकड़ा है उसमें –बथनाहा थानाक्षेत्र के बैरहा निवासी किशोरी साह के पुत्र श्याम कुमार,रामशागर महतो के पुत्र तूफान कुमार,सीतामढ़ी मिरचाइ पट्टी निवासी रंजन शर्राफ का पुत्र हरिओम शर्राफ व स्व सूरज सिंह के पुत्र रामबाबु सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने तस्करो के पास से सेंट्रो हुंडई कार, मारुति सुजुकी ए स्टार कार, यामहा आर एन फाइव बाइक भी जब्त किया गया है।
साथ ही इस पर लदे 1200 बोतल नेपाली शौफी शराब, तथा 45 बोतल केन बियर को जब्त किया गया है।