प्रशिक्षु डीएसपी रंजन बने बेनीपट्टी थानाध्यक्ष, पदभार ग्रहण किया

मधुबनी । स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष के रूप में मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने पदभार ग्रहण किया। पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह से प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने पदभार ग्रहण किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन अगले तीन महीनों के लिये बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध एवं अपराधियों का सफाया करना, शराब कारोबारियों पर नकेल कसना, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उन पर क़ानूनी कार्रवाई करना, होने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाना उनका उद्देश्य होगा।

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जनहित से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करवाया जायेगा। वहीं आमलोगों के साथ मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्या को देखा जायेगा।

मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के निवर्तमान एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह, एएसआइ संजीत कुमार व थाना के मुंशी विनोद शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

काठमाडौं । नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी नायव महानिरीक्षक कुवेर कडायतले गत साउन महिनामा व्यक्ति र संस्था गरी जम्मा ९९ जनालाई नेपाल प्रहरीसँग सम्बन्धित..