बॉर्डर पर मानव व पशु चिकित्सा शिविर में दवाओं का हुआ वितरण

मधुबनी । भारत नेपाल बॉर्डर दिघीया में एसएसबी के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर में सभी की स्वास्थ्य जांच कर दवाओं का भी वितरण किया गया।

दिघीया टोला के प्राथमिक विद्यालय में एसएसबी द्वारा शिविर लगाकर मनुष्यों के अलावे गाय, बैल, भैंस व बकरी सहित विभिन्न पालतू
पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। शिविर का आयोजन मेडिकल कमांडेंट डॉ. केजी कबुई व वेटनरी कमांडेंट डॉ. एससी सुखदेव ने किया।

वहीं कार्यक्रम का संचालन पिपरौन
एसएसबी कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपक मंडल ने किया। इस दौरान एसएसबी के चिकित्सकों ने मानव स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा देने के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के सलाह भी दिए।

वही गंगौर एसएसबी कंपनी अंतर्गत पनसलवा, केरवा, अखरहरघाट, फुलहर, गोपालपुर के लोगों के बीच कंपनी इंचार्ज मल्लू राम ने सैकड़ो फलदार पौधे वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लहान । लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख प्रहरी नायब महानिरीक्षक (डिआईजी) दान बहादुर कार्की सहित ६ जना प्रहरी अधिकृत प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) पदमा बढुवाका लागि..