नेपाल भारत सिमा पर 12 सौ बोतल शराब के साथ दो बाइक व मोबाइल जब्त

पटना । भारत नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर कंपनी अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 1200 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो बाइक व मोबाइल जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के अहले सुबह गश्ती के दौरान दो बाइक पर शराब लादकर तस्कर नेपाल के दिशा से पिलर संख्या 291/16 के समीप भारत मे प्रवेश किया।

जहां गश्त कर रहे जवानों को देखकर तस्कर शराब, बाइक व एक मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। जहां एसएसबी जवानों ने शराब, बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया।

इस सम्बंध में एसएसबी के कंपनी इंचार्ज मल्लू राम ने कहा सीमा पर संदिग्ध गतिविधि व तस्करी की रोकथाम के लिए तटस्थ होकर कार्य कर रही है।

जब्त शराब, बाइक व मोबाईल उत्पाद विभाग के हवाले किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

इन्टरपोलको भिडियो प्रतियोगितामा नेपाल प्रहरी सर्वोत्कृष्ट

इन्टरपोलको भिडियो प्रतियोगितामा नेपाल प्रहरी सर्वोत्कृष्ट

काठमाडौं । इन्टरपोलद्वारा आयोजित INTERPOL 100 Global Video Contest for Young Police Leaders प्रतियोगितामा नेपाल सर्वोत्कृष्ट भएको छ । मंसिर १२ देखि अष्ट्रियाको भियनामा आयोजना..