पटना । भारत नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर कंपनी अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 1200 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो बाइक व मोबाइल जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के अहले सुबह गश्ती के दौरान दो बाइक पर शराब लादकर तस्कर नेपाल के दिशा से पिलर संख्या 291/16 के समीप भारत मे प्रवेश किया।

जहां गश्त कर रहे जवानों को देखकर तस्कर शराब, बाइक व एक मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। जहां एसएसबी जवानों ने शराब, बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया।
इस सम्बंध में एसएसबी के कंपनी इंचार्ज मल्लू राम ने कहा सीमा पर संदिग्ध गतिविधि व तस्करी की रोकथाम के लिए तटस्थ होकर कार्य कर रही है।
जब्त शराब, बाइक व मोबाईल उत्पाद विभाग के हवाले किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है।