6 सौ 43 बोतल सराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

मधुवनी । विशेष छापामारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कार से ले जा रहे शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया ।

आरोपी की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव वार्ड नंबर 2 निवासी इतवारी नदाफ के पुत्र मोहम्मद अंजार नदाफ के रूप में हुई है। उक्त युवक इंडिका कार डीएल4सी यू 1549 पर नेपाली सोफी के 643 बोतल लेकर नेपाल की बाजार से चोरौत की तरफ आ रहा था ।

विशेष गश्ती पुलिस टीम को देखकर कार चालक पुपरी बाजार की तरफ काफी गति से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर सहजानंद चौक उर्फ झटियाही चौक पर कार को घेर लिया । एएसआई अजीत कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लहान । लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख प्रहरी नायब महानिरीक्षक (डिआईजी) दान बहादुर कार्की सहित ६ जना प्रहरी अधिकृत प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) पदमा बढुवाका लागि..