डीसीएलआर ने कहा न्यायालयों में लंबित मामलों के निष्पादन में सक्रियता दिखायें अधिकारी

मधुबनि ब्यूरो । अनुमंडल कार्यालय स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों की बैठक हुई। डीसीएलआर शिवकुमार पंडित की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों और अन्य कर्मियों की बैठक हुई।

जिसमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, जमाबंदी अद्यतीकरण, आॅनलाइन भूलगान, आॅनलाइन एलपीसी के कार्यो की समीक्षा की गयी। साथ ही सरजमीनी सेवाएं, अभियान बसेरा, आॅपरेशन भूमि दखल देहानी लोक भूमि अतिक्रमण, जलनिकाय अतिक्रमण, भू लगान वसूली प्रतिवेदन, भूमि अधिग्रहण, विशेष सर्वेक्षण, सरजमीनी सेवाएं, आॅनलाइन सेवाएं एवं भूमि अधिग्रहण विचार विमर्श सुझाव, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, अतिक्रमण मुक्ति, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय एवं पदाधिकारी और कर्मचारी के आवास हेतू भूमि उपलब्ध कराने, सर्वोच्च और उच्च सहित न्यायालयों में लंबित मामलों के निष्पादन में गंभीरता दिखानें, सेवांत लाभ, खास महाल भूमि, निगरानी वाद से संबंधी तमामले तथा विभागीय कार्यवाही और अन्यान्य सहित अन्य विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

इस दौरान डीसीएलआर श्री पंडित ने कहा कि आॅन लाइन दाखिल खारिज और भू-लगान वसूली में सभी पदाधिकारी तेजी लाना सुनिश्चित करें। साथ ही न्यायालयों में लंबित मामलों के निष्पादन में गंभीरता दिखायें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी न्यायालय के पदाधिकारी और कर्मी के आवास के लिए भूमि चयनित कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।

मौके पर बेनीपट्टी के सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, मधवापुर राम कुमार पासवान, हरलाखी के सौरभ कुमार, विद्यानंद कुमार तथा उमेश कुमार सहित सभी सीओ समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

काठमाडौं । नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी नायव महानिरीक्षक कुवेर कडायतले गत साउन महिनामा व्यक्ति र संस्था गरी जम्मा ९९ जनालाई नेपाल प्रहरीसँग सम्बन्धित..