नेपाल भारत सीमा पर 15 सौ बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, अन्य फरार

हरलाखी । भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वी बटालियन एसएसबी गंगौर कैंप के जवानो ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जवानों ने नेपाल से भारत ला रहे शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी कामेश्वर यादव व अशोक यादव के रूप में बताए गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह कई धंधेबाज नेपाल से साईकिल पर शराब लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 291/4 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी जवानो को मिली। सूचना मिलते ही गंगौर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कई जवानो ने रात्रि नाका के दौरान शराब व साईकिल के साथ दो धंधेबाज को दबोच लिया। हालांकि अन्य धंधेबाज वापस नेपाल की ओर भागने में सफल हो गए।

इस बावत कंपनी इंचार्च ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज को शराब व साईकिल के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया हैं।

वहीं थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया एसएसबी अधिकारी के लिखित प्रतिवेदन पर गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लहान । लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख प्रहरी नायब महानिरीक्षक (डिआईजी) दान बहादुर कार्की सहित ६ जना प्रहरी अधिकृत प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) पदमा बढुवाका लागि..