सीमा पर बाइक सहित तीन सैं बोतल देशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

मधुबनी । प्रखंड अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने एक बाइक के साथ 300 बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया है। हालांकि शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार होने में सफल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी नेपाल से बाइक पर शराब लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 290/4 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। भारतीय सीमा के के अंदर एएसआई प्रदीप सरकार के नेतृत्व में गश्ती कर रहे एसएसबी जवानों को देख कारोबारी बाइक व शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गंगौर कंपनी इंचार्ज ऐसी मल्लू राम चौहान ने बताया कि जब्त शराब व बाइक को अग्रिम कार्रवाई के लिए मधुबनी उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधि को रोकने के लिए हमारे जवान प्रतिबद्ध है। सीमा पर अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रवक्ताबाट गत साउन महिनामा विभिन्न व्यक्ति तथा संस्थालाई सूचना प्रवाह

काठमाडौं । नेपाल प्रहरीका केन्द्रीय प्रहरी प्रवक्ता प्रहरी नायव महानिरीक्षक कुवेर कडायतले गत साउन महिनामा व्यक्ति र संस्था गरी जम्मा ९९ जनालाई नेपाल प्रहरीसँग सम्बन्धित..