3 सौ बोतल शराब के साथ दो बाइक जब्त, तस्कर फरार

मधुवनी । हरलाखी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान 3 सौ बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो बाइक जब्त किया है। हालांकि दोनों बाइक सवार मौके से फरार होने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना के एसआई विनय शर्मा अन्य पुलिस बल के साथ उमगांव से बासोपट्टी जाने वाली सड़क पर रात्रि गश्ती कर रहे थे। गश्ती के दौरान कलना चौक के नजदीक अलग-अलग दो बाइक सवार शराब लेकर उमगांव की ओर से बासोपट्टी के तरफ जा रहा था। पुलिस को सामने देख दोनों तस्कर बाइक व शराब छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि फरार अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर तस्कर के पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

प्रतिक्रिया दिनुहोस

सम्बन्धित समाचार

ताजा समाचार

लोकप्रिय

नेपाल प्रहरी

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख कार्कीसहित ६ जना प्रहरी अधिकारी एआईजीमा बढुवा सिफारिस

लहान । लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी प्रमुख प्रहरी नायब महानिरीक्षक (डिआईजी) दान बहादुर कार्की सहित ६ जना प्रहरी अधिकृत प्रहरी अतिरिक्त महानिरीक्षक (एआईजी) पदमा बढुवाका लागि..